फीफा वर्ल्ड कप से बाहर होने के साथ कतर के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड
November 26, 2022
Sports Tak Staff
कतर फीफा विश्व कप ग्रुप ए के अपने दूसरे मैच में सेनेगल से 3-1 से हार गया.
इस हार के साथ ही कतर की टीम बाहर होने की कगार पर आ गई थी.
जबकि नीदरलैंड्स के इक्वाडोर के खिलाफ जैसे ही 1-1 से बराबरी का मैच खेला कतर के बाहर होने की पुष्टि हो गई.
अब कतर की टीम अपना अंतिम मुकाबला नीदरलैंड्स से जीत भी लेती है तो वह आगे नहीं जा सकेगी.
इस तरह दो मैचों में दो हार के साथ बाहर होने पर कतर के नाम अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया.
कतर ऐसी पहली मेजबान टीम बनी जो पहले दोनों मैचों में हार से बाहर हो गई.
पहले मैच में कतर को इक्वाडोर ने 2-0 से हराया था.
इस तरह साउथ अफ्रीका के 2010 फीफा वर्ल्ड कप के बाद मेजबान देश द्वारा जल्दी बाहर होने वाला ये सबसे घटिया रिकॉर्ड है.
सचिन तेंदुलकर के मुकाम पर पहुंचे धवन, बतौर कप्तान किया ये करिश्मा
Click Here