कौन है डॉमिनिक लिवाकोविच जिन्होंने ब्राजील को किया वर्ल्ड कप से बाहर
  December 10, 2022
 Sports Tak Staff
             क्रोएशिया ने ब्राजील को पेनल्टी में हराकर फीफा वर्ल्ड कप 2022 से बाहर कर दिया. इस मैच के हीरो क्रोएशियन टीम के गोलकीपर डॉमिनिक लिवाकोविच रहे.
                डॉमिनिक लिवाकोविच ने पेनल्टी शूटआउट के दौरान कमाल के बचाव किए और क्रोएशिया को लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचाया.
             डॉमिनिक लिवाकोविच ने लगातार दूसरे मैच में पेनल्टी शूटआउट में क्रोएशिया को जीत दिलाई. जापान के खिलाफ उन्होंने लगातार तीन सेव किए थे.
               छह फीट दो इंच लंबे डॉमिनिक लिवाकोविच 2019 से लगातार क्रोएशिया के लिए खेल रहे हैं. वे अब तक 39 मैच इस टीम के लिए खेल चुके हैं. 
              डॉमिनिक लिवाकोविच एक संपन्न परिवार से आते हैं. उनके पिता कंस्ट्रक्शन इंजीनियर रहे हैं और सरकार में सेक्रेटरी के पद पर रह चुके हैं. 
              डॉमिनिक लिवाकोविच के दादा रेडियोलॉजिस्ट और दादी इंग्लिश टीचर रही हैं. उनकी मां और क्रोएशिया के पूर्व फुटबॉलर जोसिप सुबासिच आपस में कजिन हैं.
              जून 2022 में डॉमिनिक लिवाकोविच ने अपनी गर्लफ्रेंड हेलेना मेटिच के साथ शादी की थी. दोनों काफी समय से डेट कर रहे थे.
               दानियल सुबासिच, डेविड डी हिया और इकुह कासिउस को  डॉमिनिक लिवाकोविच अपना आदर्श मानते हैं. 
             हैट्रिक लगाकर गोंजालो रामोस ने बनाया खास रिकॉर्ड
  Click Here