भारतीय हॉकी खिलाड़ी बीरेंद्र लाकड़ा मर्डर के आरोप में फंसे हैं. उन पर दोस्त की हत्या का आरोप है. पर कौन हैं बीरेंद्र और कैसा रहा है उनका खेल.
बीरेंद्र लाकड़ा का जन्म ओडिसा में हुआ. वे आदिवासी परिवार से आते हैं. बचपन से भाई को हॉकी खेलता देख बीरेंद्र की रुचि भी इस खेल से हो गई.
लाकड़ा 2007 में जूनियर हॉकी टीम के साथ सिंगापुर के टूर पर गए. उन्होंने अपने करियर का पहला गोल ओलिंपिक क्वालिफिकेशन के फाइनल गेम में फ्रांस के खिलाफ किया.
वे भारत के लिए 2010 SAAF गेम्स, 2009 सिडनी यूथ ओलिंपिक, 2009 जूनियर विश्व कप, 2012 चैंपियस ट्रॉफी, 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स, 2014 और 2018 एशियन गेम्स खेल चुके हैं.
लाकड़ा 200 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वे टोक्यों ओलिंपिक में कांसा जीतने वाली टीम इंडिया के उपकप्तान रहे हैं. सितंबर 2021 में उन्होंने संन्यास ले लिया था.
बीरेंद्र लाकड़ा ने मई 2022 में वापसी करते हुए एशिया कप में टीम को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था. उन्हें देश के बेस्ट डिफेंडर्स में शामिल किया जाता है.