January 9, 2023
Sports Tak Staff
पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप का स्टेज सेट हो चुका है और एक हफ्ते के भीतर ही इस टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है.
इस बार का हॉकी वर्ल्ड कप ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में आयोजित किया जाएगा.
मेगा इवेंट से पहले चलिए जानते हैं पिछले 5 वर्ल्ड कप में किन 5 खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा गोल किए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के ब्लेक गोवर्स और बेल्जियम के एलेग्जेंडर हेंड्रिक्स ने साल 2018 में कुल 7 गोल किए हैं.
अर्जेंटीना के गोंजालो पीलट साल 2014 में 14 गोल के साथ सबसे टॉप पर थे.
साल 2010 वर्ल्ड कप दिल्ली में हुआ था. इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के ल्यूक डॉर्नर 9 गोल के साथ सबसे आगे थे.
नीदरलैंड्स के ताइका ताइकामा ने साल 2006 में सबसे ज्यादा 10 गोल किए थे.
साल 2002 में अर्जेंटीना के जॉर्ज लॉम्बी ने सबसे ज्यादा 10 गोल किए थे.