किस-किसने जीता है हॉकी वर्ल्ड कप

January 9, 2023

Sports Tak Staff

2023 हॉकी वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में हो रहा है. यह टूर्नामेंट 13 से 29 जनवरी के बीच खेला जाएगा. 

वर्ल्ड कप 2023 से पहले जान लेते हैं कि अब तक हुए 14 एडिशन में कौन-कौनसी टीम विजेता बनी है.

पाकिस्तान ने सबसे पहले साल 1971 में हुआ वर्ल्ड कप जीता था. वह टूर्नामेंट का पहला विजेता है. उसने अभी तक 4 बार खिताब जीता है. 1971 के अलावा 1978, 1982 और 1994 में भी चैंपियन बना.

नेदरलैंड्स ने भी तीन बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती है. सबसे पहले 1973, फिर 1990 और 1998 में विजेता बना. उसने दो बार अपने घर में ही वर्ल्ड कप जीता. 

भारत ने एक बार हॉकी वर्ल्ड कप जीता है. यह कामयाबी उसने 1975 के वर्ल्ड कप में हासिल की. फाइनल में पाकिस्तान को 2-1 से हराया था. 

ऑस्ट्रेलिया तीन बार हॉकी वर्ल्ड चैंपियन बन चुका है. उसने सबसे पहले 1986 में खिताब जीता. फिर 2010 और 2014 में भी ट्रॉफी अपने पास रखी. 

जर्मनी ने दो बार हॉकी वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. उसने लगातार दो बार 2002 और 2006 में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. दोनों ही बार ऑस्ट्रेलिया को हराया.

बेल्जियम ने एक बार वर्ल्ड कप जीता है. उसने 2018 में यह उपलब्धि हासिल की. वह अभी डिफेंडिंग चैंपियन है और फिर से खिताब का तगड़ा दावेदार है.

हॉकी वर्ल्ड कप में इन देशों ने दागे हैं जमकर गोल

Click Here