May 21, 2025
Credit: Getty
आईपीएल 2025 सीजन में मुंबई के सामने करो या मरो के मुकाबले से दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल बाहर हो गए.
Credit: Getty
अक्षर पटेल की जगह इस मुकाबले के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने अपना कप्तान फाफ डुप्लेसी को चुना.
Credit: Getty
फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर गेंदबाज चुनी और उन्होंने बताया कि अक्षर पटेल फ्लू के चलते बाहर हो गए हैं.
Credit: Getty
फाफ डुप्लेसी अब जैसे ही दिल्ली के कप्तान बने तो उनका नाम धोनी की एक ख़ास लिस्ट में जुड़ गया.
Credit: Getty
आईपीएल में कप्तानी करने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान :-
Credit: Getty
सबसे अधिक 43 साल 371 दिन की उम्र में धोनी ने आईपीएल के मैच में कप्तानी की.
Credit: Getty
इसके बाद 41 साल 249 दिन की उम्र में शेन वॉर्न ने आईपीएल में कप्तानी की थी.
Credit: Getty
41 साल 185 दिन की उम्र में एडम गिलक्रिस्ट ने भी आईपीएल में कप्तानी की थी.
Credit: Getty
40 साल 312 दिन की उम्र में फाफ डुप्लेसी ने भी आईपीएल में कप्तानी की थी.
Credit: Getty
40 साल 133 दिन की उम्र में राहुल द्रविड़ ने भी आईपीएल में कप्तानी की थी.
Credit: Getty