मिचेल मार्श ने रचा इतिहास, केएल राहुल के मुकाम पर रखा कदम 

May 22, 2025

Credit: Getty

आईपीएल 2025 सीजन में लखनऊ सुपर जायन्ट्स भले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर है लेकिन उनके बल्लेबाज मिचेल मार्श ने सबका दिल जीता. 

GT vs LSG

Credit: Getty

मिचेल मार्श ने जैसे ही गुजरात के सामने फिफ्टी प्लस (50 या उससे अधिक) की पारी खेली उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड जुड़ गया. 

मिचेल मार्श 

Credit: Getty

मिचेल मार्श के नाम लखनऊ सुपर जायन्ट्स के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड जुड़ गया है. 

मार्श का कारनामा 

Credit: Getty

आईपीएल इतिहास में एक ही सीजन में लखनऊ की टीम के लिए सबसे अधिक फिफ्टी प्लस स्कोर जड़ने वाले बल्लेबाज :- 

फिफ्टी प्लस स्कोर का रिकॉर्ड

Credit: Getty

साल 2022 में केएल राहुल ने लखनऊ के लिए एक ही सीजन में छह फिफ्टी प्लस स्कोर लखनऊ के लिए जड़े थे. 

सबसे आगे केएल राहुल 

Credit: Getty

साल 2025 में अब केएल राहुल के कारनामे को मिचेल मार्श ने दोहराया और लखनऊ के लिए इस सीजन में छठा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया. 

राहुल के मुकाम पर मार्श 

Credit: Getty

वहीं मिचेल मार्श के साथ फॉर्म में चलने वाले एडन मार्करम भी इस सीजन पांच बार फिफ्टी प्लस स्कोर बना चुके हैं. 

मार्करम की मार 

Credit: Getty

मिचेल मार्श इस सीजन में अभी तक लखनऊ की टीम से 12 मैचों में 500 से अधिक रन बना चुके हैं. 

500 पार मार्श 

Credit: Getty

लखनऊ की टीम ने टॉप ऑर्डर में मिचेल मार्श को 3.4 करोड़ की रकम से शामिल किया था. 

मार्श को कितनी रकम मिली 

Credit: Getty

मिचेल मार्श अभी तक आईपीएल में 54 मैच खेल चुके हैं और 1100 से अधिक रन बना चुके हैं. जिसके चलते लखनऊ की टीम उनको अगले सीजन के रिटेन भी रखना चाहेगी. 

मार्श होंगे रिटेन 

Credit: Getty