RCB के नौवें कप्तान बने जितेश शर्मा, कोहली के साथ कौन-कौन हैं इस लिस्ट में शामिल ?

May 23, 2025

Credit: Getty

आईपीएल 2025 सीजन में जितेश शर्मा जैसे ही आरसीबी की कप्तानी करने आए उनका नाम विराट कोहली के क्लब में शामिल हो गया.

RCB vs SRH

Credit: Getty

आईपीएल इतिहास में साल 2008 से लेकर अभी तक कप्तानी करने वाले जांबाज :- 

RCB के कप्तान 

Credit: Getty

आरसीबी के पहले कप्तान राहुल द्रविड़ बने और उन्होंने 14 मैचों में टीम के लिए कप्तानी की थी. 

राहुल द्रविड़

Credit: Getty

राहुल द्रविड़ के साथ केविन पीटरसन भी कप्तान बन चुके हैं और वह छह मैचों में ही कप्तानी कर सके. 

केविन पीटरसन 

Credit: Getty

अनिल कुंबले भी आरसीबी के लिए 26 मैचों में कप्तानी कर सके हैं.

अनिल कुंबले

Credit: Getty

डेनियल विटोरी भी आरसीबी के लिए 22 मैचों में कप्तानी कर चुके है.

डेनियल विटोरी 

Credit: Getty

विराट कोहली आरसीबी के लिए सबसे अधिक 143 मैचों में कप्तानी कर चुके है.

विराट कोहली

Credit: Getty

विराट कोहली की कप्तानी के बीच शेन वाटसन भी तीन मैचों में आरसीबी के कप्तान बन चुके हैं. 

शेन वाटसन 

Credit: Getty

आरसीबी के लिए फाफ डुप्लेसी भी 42 मैच में कप्तानी कर चुके हैं. 

फाफ डुप्लेसी

Credit: Getty

रजत पाटीदार की बात करें तो वह अभी तक 11 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. 

रजत पाटीदार 

Credit: Getty

अब इस लिस्ट में जितेश शर्मा का नाम भी जुड़ गया है और वह कप्तानी की फेहरिस्त में शुमार हो गए हैं. 

जितेश शर्मा

Credit: Getty