RCB ने रचा इतिहास, केकेआर और मुंबई को पछाड़ बनाया अनोखा रिकॉर्ड 

May 28, 2025

Credit: Getty

आईपीएल 2025 सीजन में आरसीबी ने प्लेऑफ में टॉप-2 फिनिश करते हुए एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया. 

टॉप-2 में आरसीबी 

Credit: Getty

आईपीएल 2025 सीजन के लीग स्टेज में आरसीबी ने घर से बाहर अपने सभी सात के सात मैच जीते. 

आरसीबी का धमाल 

Credit: Getty

आरसीबी अब लीग स्टेज में घर से बाहर एक भी मैच नहीं हारने वाली पहली टीम बन गई है. 

आरसीबी जैसा कोई नहीं 

Credit: Getty

आईपीएल के एक सीजन में घर से बाहर सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीमें :- 

सबसे आगे आरसीबी 

Credit: Getty

आरसीबी ने इस सीजन लीग स्टेज के सभी सात मुकाबले जीते और घर से बाहर अजेय रहे. 

नंबर वन आरसीबी 

Credit: Getty

आरसीबी के अलावा केकेआर ने साल 2012 में घर से बाहर सात मैच जीते थे लेकिन इसके लिए वह आठ मैच खेले थे. 

केकेआर हुई पीछे

Credit: Getty

साल 2012 में मुंबई को भी घर से बाहर सात मैच जीतने के लिए आठ मैच खेलने पड़े थे. 

मुंबई 

Credit: Getty

साल 2023 में गुजरात ने घर से बाहर सात में छह मैच जीते थे. 

गुजरात 

Credit: Getty

साल 2022 में राजस्थान ने घर से बाहर कुल सात मैचों में छह मुकाबले जीते थे.

राजस्थान 

Credit: Getty

दिल्ली कैपिटल्स ने साल 2012 में घर से बाहर आठ मैचों में छह जीत दर्ज की थी. 

दिल्ली 

Credit: Getty