मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज

April 25, 2025

Credit: Getty

आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई के सामने मैदान में आते ही शमी ने इतिहास रच दिया. 

CSK vs SRH

Credit: Getty

शमी ने मैच की पहली गेंद पर चेन्नई के ओपनर शेख रसीद को चलता कर दिया और उनके नाम बड़ा रिकॉर्ड जुड़ गया. 

शमी ने पहली गेंद पर झटका विकेट 

Credit: Getty

आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक बार पहले ओवर की पहले गेंद पर विकेट लेने वाले गेंदबाज :- 

शमी का स्पेशल रिकॉर्ड 

Credit: Getty

4 - मोहम्मद शमी

सबसे आगे शमी 

Credit: Getty

3 - उमेश यादव

उमेश हो गए पीछे 

Credit: Getty

3 - ट्रेंट बोल्ट

बोल्ट का भी कमाल 

Credit: Getty

3 - प्रवीण कुमार

प्रवीण भी क्लब में शामिल 

Credit: Getty

3 - लसिथ मलिंगा

मलिंगा का कारनामा 

Credit: Getty

3 - भुवनेश्वर कुमार

भुवी का जादू 

Credit: Getty