अभिषेक शर्मा को आउट करते ही बोल्ट का बड़ा करिश्मा, ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज 

April 23, 2025

Credit: Getty

आईपीएल 2025 सीजन के 41वें मुकाबले में हैदराबाद के मैदान में ट्रेंट बोल्ट ने कहर बरपा दिया. 

SRH vs MI

Credit: Getty

ट्रेंट बोल्ट ने पावरप्ले के भीतर ही ट्रेविस हेड (0) और अभिषेक शर्मा (8) को चलता कर दिया. 

मुंबई की शानदार शुरुआत 

Credit: Getty

इस तरह दो विकेट लेते ही ट्रेंट बोल्ट अब साल 2024 से आईपीएल के पावरप्ले में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. 

बोल्ट ने दिए झटके 

Credit: Getty

2024 से आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज :- 

पावरप्ले के बादशाह 

Credit: Getty

16 विकेट - ट्रेंट बोल्ट

सबसे आगे बोल्ट 

Credit: Getty

15 विकेट - भुवनेश्वर कुमार

भुवी हो गए पीछे 

Credit: Getty

15 विकेट- खलील अहमद

तीसरे नंबर पर खलील 

Credit: Getty

ट्रेंट बोल्ट के कहर से मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद के 13 रन पर ही चार विकेट झटक लिए थे. 

हैदराबाद की हालत हुई खराब 

Credit: Getty

हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली  मुंबई इंडियंस अब हैदराबाद के सामने लगातार चौथी जीत दर्ज करना चाहेगी. 

मुंबई के पास बड़ा मौका 

Credit: Getty