वैभव सूर्यवंशी की डाइट का खुला राज, जानिए क्या खाता है यह रिकॉर्डवीर

April 29, 2025

Credit: Getty

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में शतक लगाकर इतिहास रचा. राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 101 रन की पारी खेली.

वैभव ने रचा इतिहास

Credit: Getty

वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंद में शतक लगाया जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज सैकड़ा है. उन्होंने यूसुफ पठान को पछाड़ा जिन्होंने 37 गेंद में शतक लगाया था.

वैभव ने पठान को पछाड़ा

Credit: Getty

वैभव सूर्यवंशी आईपीएल और टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. 14 साल की उम्र में उन्होंने यह कमाल किया.

वैभव का कमाल का रिकॉर्ड

Credit: Getty

वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल ऑक्शन में 1.10 करोड़ रुपये में लिया था. वे पहली बार इस लीग का हिस्सा बने हैं.

वैभव को कितने का कॉन्ट्रेक्ट मिला

Credit: Getty

वैभव सूर्यवंशी ने सिक्स के साथ आईपीएल में अपना पहला रन बनाया था. इस तरह के कारनामों के बाद उनकी डाइट पर काफी बात हो रही है.

वैभव ने सिक्स से खोला खाता

Credit: Getty

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल से पहले मटन और पिज्जा खाना छोड़ दिया था. कोच मनीष ओझा के कहने पर उन्होंने यह कदम उठाया.

वैभव ने छोड़ा पिज्जा

Credit: Getty

मनीष ओझा का कहना है कि वैभव को मटन काफी पसंद है. बचपन से वह इसे खा रहा है इस वजह से थोड़ा मोटा दिखता है. लेकिन इसमें भी कमी की है.

वैभव को मटन पसंद है

Credit: Getty

वैभव के कोच का कहना है कि वह कोई खास डाइट नहीं लेता. दाल-चावल, रोटी-सब्जी, चिकन-मटन जैसा सामान्य खाना ही खाता है. 

क्या खाते हैं वैभव

Credit: Getty

बिहार के रहने वाले वैभव की डाइट में राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने के बाद बदलाव हो सकता है. लेकिन इस बारे में उनके कोच को कोई जानकारी नहीं. 

रॉयल्स ने बदली डाइट?

Credit: Getty

वैभव सूर्यवंशी ने 5 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था. 9 साल की उम्र में उन्होंने समस्तीपुर से पटना जाना शुरू किया ताकि खेल में सुधार हो.

5 साल से शुरू किया खेलना

Credit: Getty