यशस्वी जायसवाल का बड़ा करिश्मा, IPL में अब उनके जैसा कोई जांबाज नहीं

May 18, 2025

Credit: Getty

आईपीएल 2025 सीजन में यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर गरज रहा है और 13 मैच में 523 रन बना चुके हैं.  

RR vs PBKS

Credit: Getty

यशस्वी जायसवाल ने पंजाब किंग्स के सामने 25 गेंद में 50 रन की पारी खेली और नौ चौके व एक छक्का लगाया. 

यशस्वी जायसवाल

Credit: Getty

यशस्वी जायसवाल ने इस पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया और दूसरी बार एक ख़ास कारनामे को अंजाम दिया. 

यशस्वी का बड़ा रिकॉर्ड 

Credit: Getty

आईपीएल इतिहास में किसी मैच की पारी के पहले ओवर में सबसे अधिक रन कूटने वाले बैटर :- 

आईपीएल का स्पेशल रिकॉर्ड 

Credit: Getty

यशस्वी जायसवाल ने पंजाब के अर्शदीप सिंह के खिलाफ पारी के पहले ओवर में 26 रन 2023 में कूटे थे. 

सबसे आगे यशस्वी 

Credit: Getty

पृथ्वी शॉ के नाम इससे पहले ये रिकॉर्ड दर्ज था और उन्होंने 24 रन केकेआर के सामने 2021 में बनाए थे.

पृथ्वी शॉ 

Credit: Getty

यशस्वी जायसवाल ने अब एक बार फिर 22 रन पंजाब के सामने अर्शदीप सिंह के ओवर में 2025 सीजन में बनाए.  

यशस्वी का डबल धमाल 

Credit: Getty

सुनील नरेन ने 21 रन राजस्थान के खिलाफ साल 2018 में पारी के पहले ओवर में बनाए थे. 

सुनील नरेन

Credit: Getty

नमन ओझा ने 21 रन केकेआर के खिलाफ साल 2009 में पारी के पहले ओवर में बनाए थे. 

नमन ओझा

Credit: Getty

यशस्वी जायसवाल अब आईपीएल इतिहास में किसी पारी के पहले ओवर में दो बार 20 या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 

यशस्वी जैसा कोई नहीं 

Credit: Getty