September 19, 2025
Credit: Instagram
भारत के सचिन यादव वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चौथे स्थान पर रहे. उन्होंने नीरज चोपड़ा-अरशदी नदीम जैसे दिग्गजों को पछाड़ा.
Credit: Instagram
सचिन यादव ने पहली ही कोशिश में 86.26 मीटर थ्रो किया और चौथे स्थान पर रहे. उनके व ब्रॉन्ज मेडलिस्ट कर्टिस थॉम्पसन के बीच 40 सेंटीमीटर का अंतर रहा.
Credit: Instagram
सचिन यादव ने पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लिया. उनकी तुलना में नीरज चोपड़ा आठवें स्थान पर रहे. उनका बेस्ट थ्रो 84.03 मीटर का रहा.
Credit: Instagram
सचिन यादव उत्तर प्रदेश के बागपत के खेकरा गांव के रहने वाले हैं. उनका वजन 100 किलो के करीब है और कद छह फीट पांच इंच है. वे अभी यूपी पुलिस में हैं.
Credit: Instagram
सचिन यादव को उनके पड़ोसी संदीप यादव ने जैवलिन की तरफ मोड़ा. इससे पहले वे क्रिकेट खेला करते थे. इस दौरान वह काफी तेज बॉलिंग करते थे.
Credit: Instagram
सचिन यादव की बॉलिंग देखकर संदीप ने उन्हें जैवलिन आजमाने को कहा. उन्होंने कहा कि तुम्हारे कंधे की स्पीड अच्छी है. सचिन के दिल्ली में नवल सिंह से ट्रेनिंग लेने को भी कहा.
Credit: Instagram
सचिन ने 19 साल की उम्र में जैवलिन में पहली बार हाथ आजमाया. जिला और राज्य स्तरीय इवेंट खेलने के बाद उन्होंने इंटर यूनिवर्सिटी मीट में हिस्सा लिया जहां 66.09 मीटर थ्रो किया
Credit: Instagram
सचिन ने 2021 में 70 मीटर का बैरियर पार किया. इसके बाद उन्हें कोहनी की सर्जरी करानी पड़ी जिसके लिए परिवार ने लोन लिया. इस सर्जरी के बाद सचिन का प्रदर्शन सुधरा.
Credit: Instagram
सचिन ने मई 2023 में फेडरेशन कप में 80 मीटर का थ्रो किया. उन्होंने 2025 एशियन चैंपियनशिप्स 85.16 मीटर के साथ सिल्वर मेडल जीता था.
Credit: Instagram