एशियन गेम्स में भारत के 5 सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

Sports Tak Staff
August 23/9/2023


एशियन गेम्स का आगाज 23 सितंबर से होगा. जिसमें कुल 56 वेन्यू पर 481 स्पर्धाएं खेली जाएंगी. 

एशियन गेम्स 2023 में जानिए भारत के कौनसे पांच सबसे नौजवान खिलाड़ी शामिल होने जा रहे हैं.

एशियन गेम्स में 13 साल की धिनिधि देसिंघु सबसे कम उम्र की भारतीय है. वह 200 मीटर फ्रीस्टाइल स्विमिंग में हिस्सा लेंगी.

15 साल की स्विमर हर्षिका रामचंद्र दूसरे नंबर पर हैं. वह 200 मीटर मेडले में मेडल जीतने की कोशिश करेंगी.

15 साल की अनाहत सिंह स्क्वाश खेलती हैं. वह कॉमनवेल्थ गेम्स में अपने खेल से ध्यान खींच चुकी है.

16 साल की पूजा हाई जंप स्पर्धा में हिस्सा लेंगी और मेडल लाने की कोशिश करेंगी. 

16 साल की सविता श्री शतरंज खेलती हैं. वह वर्ल्ड रैपिड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली दूसरी ही भारतीय महिला हैं.

T20I में इस मामले में सभी को पछाड़ आगे निकले जसप्रीत बुमराह 

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');