भारत यहां कॉनवेल्थ गेम्स 2022 के 11वें दिन बचे हुए इवेंट से कुल 61 मेडल्स अपने हिस्से ला सकते हैं. ऐसे में वो कौन से इवेंट हैं, चलिए जानते हैं सबकुछ

CWG 2022 का 11वें दिन का कार्यक्रम

महिला एकल फाइनल, पीवी सिंधु बनाम मिशेल ली, दोपहर 1:20 बजे. गोल्ड कोस्ट में सिंधु को सिल्वर मिला था.

बैडमिंटन

बैडमिंटन

पुरुष एकल फाइनल, लक्ष्य सेन बनाम एनजी यंग, दोपहर 2:10 बजे. लक्ष्य सेन से पहली बार CWG में कोई मेडल जीतेंगे.

बैडमिंटन

पुरुष युगल फाइनल, चिराग शेट्टी/सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी बनाम सीन/बेन, दोपहर 3 बजे

पुरुष एकल कांस्य पदक मैच, साथियान बनाम पॉल ड्रिंकहॉल. भारत के पास बेहतरीन मौका.

टेबल टेनिस

पुरुष एकल स्वर्ण पदक मैच, शरथ कमल बनाम लियाम पिचफोर्ड, शाम 4:25 बजे. 16 साल में पहली बार गोल्ड मेडल जीतने का मौका

टेबल टेनिस

पुरुष टीम फाइनल, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, शाम 5 बजे. टीम इंडिया तोड़ सकती है ऑस्ट्रेलिया का घमंड.

हॉकी

भारत के एथलीट्स का धांसू प्रदर्शन लगातार जारी. ऐसे में अब तक भारत ने कुल 55 मेडल्स पर कब्जा किया है. 

पदक टैली में भारत

शूटिंग और आर्चरी की गैरमौजूगी में भारत ने वेटलिफ्टिंग और बॉक्सिंग में कमा किया. लेकिन इस बार एथलेटिक्स ने भी सभी को चौंकाया जिसमें कुल 7 मेडल आए हैं.

कौन से खेल छाया?

Follow us on: