भारत के इन एथलीट्स से किसी को उम्मीद नहीं थी कि वो इवेटं में कमाल कर पाएंगे लेकिन सभी ने मेडल जीत दुनिया को गलत साबित कर दिया

CWG में छा गए ये भारतीय एथलीट्स

तुलिका मान ने जूडो में शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला 48 kg में रजत पदक जीता. वो स्कॉटलैंड की सारा एडलिंग्टन के खिलाफ हारकर दूसरे स्थान पर रहीं.

1-जूडो

विजय यादव ने पुरूषों की 60kg प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता, उन्होंने यह मेडल साइप्रस के पेट्रो क्रिस्टोडौलाइड्स को शिकस्त देकर जीता. 

2-जूडो

भारतीय महिला टीम ने लॉन बॉल्स में दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.

3-लॉन बॉल्स

पैरा खिलाड़ी सुधीर ने 134.5 पॉइंट्स के साथ भारत को पहली बार पैरा पॉवरलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक दिलाया


4-पॉवरलिफ्टिंग

मुरली श्रीशंकर ने पुरुषों के हाई जंप में पहली बार भारत को पदक दिलाया. फाइनल में 8.08 मीटर के बेस्ट जंप के साथ रजत पदक हासिल किया.

5-लॉन्ग जंप

भवीना पटेल ने नाइजीरिया की खिलाड़ी को 12-10,11-2,11-9 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

6-पैरा-टेबल टेनिस

प्रियंका गोस्वामी महिला 10,000 मीटर  रेस-वॉक स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बनीं.

7- रेस वॉक

भारतीय पुरूष टीम ने लॉन बॉल्स में पहली बार रजत पदक अपने नाम किया. यह लॉन बॉल्स में पुरूष टीम का पहला पदक है.

8-लॉन बॉल्स

ऐल्डॉस पॉल ट्रिपल जंप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने वहीं इसी इवेंट में अबूबकर ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

9-ट्रिपल जंप

संदीप कुमार ने 10,000 मीटर में कांस्य पदक जीता, इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल कनाडा के इवान डंफी के खाते में गया.

10-रेसवॉक

Follow us on: