2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रेंडन स्टार्क ने ऊंची कूद में सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. जिसके बाद से उनका नाम चर्चा का विषय बना हुआ है. 

CWG में जीता मेडल 

ब्रेंडन स्टार्क ने 2.25 मीटर की ऊंची जम्प लगाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया. 

कितने मीटर ऊंची लगाई जम्प ?

न्यूजीलैंड के हामिश केर ने इस इवेंट में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. जबकि स्टार्क दूसरे स्थान पर रहे और तीसरे स्थान पर भारत के तेजस्विन शंकर रहे. 

किसने जीता गोल्ड ?

ब्रेंडन स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के भाई हैं और ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख एथलीटों में शुमार भी हैं. 

कौन है स्टार्क ?

मिचेल स्टार्क के भाई ब्रेंडन स्टार्क का जन्म 24 नवंबर 1993 को हुआ था और स्टार्क फैमिली ऑस्ट्रेलिया के सिडनी की रहने वाली है. 

स्टार्क का कब हुआ जन्म ?

ब्रेंडन स्टार्क का बेस्ट इसी साल जर्मनी में देखने को मिला था जब 2.36  मीटर की ऊंची छलांग लगाकर रिकॉर्ड बना डाला था.

ब्रेंडन का कब आया बेस्ट ?

ब्रेंडन स्टार्क टोक्यो ओलिंपिक के दौरान पदक नहीं जीत सके थे और अपने प्रदर्शन से निराश थे. जिसके बाद अब उन्होंने दमदार वापसी की है. 

टोक्यो ओलिंपिक में मेडल जीते ब्रेंडन ?

2019 में स्टार्क को इंजरी ने जकड़ लिया है. इंजरी से उबरने के बाद उन्होंने अपने रन-अप में बदलाव किया और एक बार फिर दमदार वापसी की. 

स्टार्क को हुई थी इंजरी 

ब्रेंडन ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू 2010 में यूथ ओलिंपिक से किया था. तब उन्होंने 2.19 मीटर की जंप लगाकर सिल्वर मेडल जीता था.

कब से हाई जम्प कर रहे हैं स्टार्क ?

Follow us on: