Harjinder Kaur

हरजिंदर कौर ने भारत को CWG 2022 में 9वां मेडल दिलाया. उन्होंने वेटलिफ्टिंग में ये कमाल किया.

Sports Tak

कहानी हरजिंदर कौर की

Harjinder Kaur

हरजिंदर ने कुल 212 किलो वजन उठाया. इसमें 93 किलो स्नैच और 119 किलो क्लीन एंड जर्क था. इस तरह उन्होंने मेडल अपने नाम किया.

Sports Tak

जीता ब्रॉन्ज मेडल

Harjinder Kaur

बचपन से ही हरजिंदर घर में भैंसों के लिए चारा काटने वाली टोका मशीन पर घंटों पसीना बहाती रहीं. वो पंजाब के नाभा गांव से आती हैं. उन्होंने कबड्डी भी खेला है.

Sports Tak

कैसी रही है जिंदगी

Harjinder Kaur

हरजिंदर के कोच परमिंदर शर्मा ने रस्सा खींच में उनका टैलेंट देखा और फिर उन्हें वेटलिफ्टिंग में ले आए. वो पंजाब यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स विंग का हिस्सा रह चुकी हैं.

कबड्डी से वेटलिफ्टिंग तक

हरजिंदर को 350 रुपए पॉकेट मनी के तौर पर उनके पिता उन्हें देते थे. वो नाभा से श्री आनंदपुर में अपने कॉलेज होस्टल तक का सफर तय करती थीं.

संघर्ष

हरजिंदर को शुरुआत में ही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियन का तमगा मिल गया. इसके बाद उन्होंने सीनियर नेशनल्स में सिल्वर जीता और फिर वो खेलो इंडिया में भी सिल्वर पदक विजेता रहीं.

शुरुआती सफलता

इंग्लैंड की साराह डेविस ने 229 किलो का लिफ्ट कर गोल्ड मेडल जीता. जबकि कनाडा की एलेक्सिस एशवॉर्थ ने 214 किलो का लिफ्ट कर सिल्वर अपने नाम किया. 

CWG 2022 में मिली कड़ी टक्कर

मेडल जीतने के बाद हरजिंदर ने कहा कि, मेहनत के बिना आप मेडल नहीं जीत सकते. मुझे लगा जैसे मैच के दौरान भगवान यहां आ गए थे.

जीत के बाद

Follow us on: