भारत के हाई जंपर तेजस्विन शंकर ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. उन्होंने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में भारत के पदकों का खाता खोला

शानदार शंकर

तेजस्विन शंकर ने कांस्य के रूप में ट्रैक एंड फील्ड में भारत के लिए पहला पदक जीता. इतना ही नहीं तेजस्विन किसी भी राष्ट्रमंडल खेलों में हाई जंप में भारत के लिए पदक जीतने वाले पहले एथलीट बन गए. 

हाई जंप में कांस्य

पुरुषों के हाई जंप इवेंट के फाइनल में तेजस्विन ने 2.22 मीटर के जंप के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया.

Fastest 150 wickets in One-Day International Match

रिकॉर्ड

बर्मिंघम में फाइनल के दौरान शंकर ने अपने पहले प्रयासों में 2.10 मीटर, 2.15 मीटर, 2.19 मीटर और 2.22 मीटर की जंप लगाई. 

शंकर का जंप

तेजस्विन शंकर तीन दिन पहले ही बर्मिंघम पहुंचे थे. वह बर्मिंघम रवाना होने के लिए भारतीय दल में शामिल होने वाले आखिरी नाम थे, लेकिन उन्होंने ट्रैक एंड फील्ड में भारत के लिए पहला पदक जीता है.

तीन दिन पहले पहुंचे थे बर्मिंघम

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने शुरुआत में यूएसए में प्रैक्टिस कर रहे तेजस्विन शंकर को भारतीय टीम से बाहर कर दिया था, क्योंकि उन्होंने भारत की राष्ट्रीय अंतरराज्यीय मीट में भाग नहीं लिया था. इसके बाद उन्होंने इस फैसले को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.

टीम से हो गए थे बाहर

दिल्ली हाई कोर्ट के कहने पर तेजस्विन को राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेने की मंजूरी मिल गई थी. आखिर में तेजस्विन शंकर को राष्ट्रमंडल खेल 2022 के लिए भारतीय स्क्वॉड में घायल रिले धावक अरोकिया राजीव के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया था.

अंत में मिला मौका

तेजस्विन 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में छठे स्थान पर रहे थे. हालांकि, बीते चार वर्षों में उन्होंने अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया है. तेजस्विन के नाम हाई जंप में राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है. उन्होंने इस सीजन 2.27 मीटर का जंप भी लगाया है. वहीं, उनका पर्सनल बेस्ट 2.29 मीटर का है.

नेशनल रिकॉर्ड भी है नाम

मेन्स हाई जंप के फाइनल में न्यूजीलैंड के हामिश केर ने 2.25 मीटर के जंप के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के ब्रैंडन स्टार्क ने रजत पदक जीता.

न्यूजीलैंड के नाम सोना

Follow us on: