जूडो में कमाल करने वाले विजय यादव ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है.

कौन हैं विजय यादव?

विजय यादव उत्तर प्रदेश के वाराणसी से आते हैं. 4 खिलाड़ियों में से वो उन दो खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने मेडल जीते हैं. विजय 26 साल के हैं और 60 किलो कैटेगरी में उन्होंने ब्रॉन्ज जीता है.

इतिहास

विजय यादव की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. उन्हें अच्छी डाइट भी नहीं मिल पाती थी. ऐसे में बाद में विजय लखनऊ के SAI में शिफ्ट हो गए.

मुश्किल हालात

विजय ने साल 2018 में हांग कांग में एशियन ओपन में ब्रॉन्ज जीता था. वहीं साल 2019 के कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने जीत हासिल की थी.

उपलब्धियां

विजय ने साल 2019 में लक्ष्मण पुरस्कार भी जीता है. वहीं उन्होंने एशियन कैडेट चैंपियनशिप्स में भी मेडल जीत रखा है. इसके अलावा वो सीनियर में 2017 में पांचवें पायदान पर रहे थे.

मेडल ही मेडल

विजय ने फाइनलिस्ट जोशुआ काट्ज को पहले मात दिया और फिर उन्होंने स्कॉटलैंड के डायलन मनरो को हराया जिसके बाद वो ब्रॉन्ज मेडल मैच में पहुंचे.

ब्रॉन्ज तक का सफर

विजय ने 60 किलो कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. उन्होंने सायप्रस पेत्रोस क्रिस्टोडुलीडेस को हराकर ये मेडल अपने नाम किया. 

इस तरह जीता मेडल

सुशीला देवी जिन्होंने टोक्यो ओलिंपिक के 12 महीनों के बाद महिलाओं की 48 किलो कैटेगरी में सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

जूडो में दूसरा मेडल

जीत के बाद विजय ने कहा कि, मैं काफी खुश हूं लेकिन उदास भी हूं कि मैं गोल्ड नहीं जीत पाया. मैं मेहनत करना जारी रखूंगा और कभी हार नहीं मानूंगा. चाहे कितने भी चैलेंज आ जाएं मैं एशियन गेम्स और पेरिस ओलिंपिक पर फोकस करूंगा.

विजय का बयान

Follow us on: