रवि दहिया ने 57 किलो कैटेगरी में क्वालिफाई किया है. उन्होंने टोक्यो ओलिंपिक में सिल्वर जीता था.
बजरंग पूनिया 65 किलो भारवर्ग में उतरेंगे. उन्हें टोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक मिला था.
74 किलो भारवर्ग में नवीन उतरेंगे. उन्होंने ट्रायल में जीत के साथ कॉमनवेल्थ का टिकट कटाया.
दीपक पूनिया 86 किलो भारवर्ग में उतरेंगे. टोक्यो ओलिंपिक में वह मेडल जीतने के करीब पहुंच गए थे.
97 किलो कैटेगरी में दीपक ने टिकट कटाया. उन्होंने इस कैटेगरी में सत्यव्रत कादियान जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा.
मोहिल ग्रेवाल 125 किलो भारवर्ग में खेलेंगे. उन्होंने ट्रायल्स के फाइनल में सत्येंदर मलिक को हराया.