पाकिस्तान के भाला फेंक एथलीट ने CWG 2022 में इतिहास बना दिया है. 90 मीटर दूर भाला फेंक अरशद ने ट्रैक एंड फील्ड में 60 साल बाद पाकिस्तान को कोई मेडल दिलाया है.
नीरज चोपड़ा की गैरमौजूदगी में नदीम ने 90.18 मीटर दूर भाला फेंका. इस तरह उन्होंने नीरज के ओलिंपिक गोल्ड मेडल प्रदर्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
अरशद ने सबसे बड़ा कमाल ये किया कि उन्होंने एंडरसन पीटर्स को भी पीछे छोड़ दिया. एंडरसन ने 88.64 मीटर दूर भाला फेंका
अरशद नदीम पहले पाकिस्तान का लोकल खेल नेजाबाजी खेलते थे. लेकिन भाला से प्यार ने उन्हें इस खेल से दूर नहीं होने दिया.
नदीम के पिता ने एक मजदूर के तौर पर काफी मेहनत की है. तीन बच्चे होने के बावजूद उनकी कोशिश हमेशा यही रहती थी कि, उनके बेटे को दूध- दही मिलता रहे.
उनके पिता ने कहा कि, मैं नहीं चाहता था कि वो मेरी तरह काम करे. मैं हमेशा चाहता था कि वो एक अच्छी जिंदगी गुजारे जो उसने अपने प्रदर्शन से हासिल किया है.
नदीम ने कहा था कि, नीरीज मेरा भाई है. मैं उसे CWG में मिस करूंगा. भगवान उसे अच्छी सेहत दे. मैं जल्द ही उसके साथ टक्कर लूंगा.
दोनों के बीच दोस्ती की शुरुआत साउथ एशियन गेम्स 2016 में हुई थी. गुवाहाटी में दोनों पहली बार मिले थे.
दोनों के बीच टोक्यो ओलिंपिक में टक्कर देखने को मिली थी. नदीम को इस दौरान पांचवा पायदान मिला था. वहीं वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी वो 5वें नंबर पर ही रहे थे.