गोल्डकोस्ट में इन भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल कर दिया था
अपना पहला कॉमनवेल्थ खेलते हुए नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने 85.50 मीटर दूर भाला फेंक कर पदक अपने नाम किया.
196 किग्रा वजन उठा कर मीराबाई चानू ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. यह 48किग्रा कैटेगरी में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल था.
कॉमनवेल्थ 2018 में मनिका बत्रा भारत के लिए महिला एकल मुकाबलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनी थीं. उन्होंने फाइनल मैच में सिंगापुर की मेंग्यू यू को हराया था.
इंग्लैंड के सैम्युल वॉकर को हराकर शरथ कमल ने कांस्य पदक जीता था. उन्होंने वॉकर को 11-7 11-9 9-11 11-6 12-10 से हराया.
साइना नेहवाल स्वर्ण तो पीवी सिंधु ने रजत पदक जीता. वहीं साथ ही भारतीय मिक्सड टीम ने फाइनल में मलेशिया को 3-1 से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया.
नीरज चोपड़ा पहला ऐसे भारतीय बने जिन्होंने ओलिंपिक में गोल्ड जीता. इस दौरान उन्होंने 87.58 मीटर भाला फेंका था.
दीपिका पल्लिकल और सौरव घोसाल ने मिक्सड डबल्स तो वहीं पल्लिकल और जोशना चिनप्पा ने वूमेंस डबल्स में भारत के लिए पदक जीता था.
टेबल टेनिस टीम इवेंट्स में भारत ने 3 मेडल अपने नाम किए थे. मेंस डबल्स और वूमेंस डबल्स में गोल्ड जीता था तो वहीं मिक्सड डबल्स में कांस्य.
भारत ने कॉमनवेल्थ 2018 बॉक्सिंग में 9 पदक अपने नाम किए, जिसमें 3 स्वर्ण, 3 रजत और 3 कांस्य पदक शामिल थे.
भारत ने कुश्ती में 13 पदक अपने नाम किए. भारतीय पहलवानों ने 5 स्वर्ण, 4 रजत और 4 कांस्य पदक जीते थे.