भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का दूसरा गोल्ड जेरेमी लालरिनुंगा ने जीता. उन्होंने वेटलिफ्टिंग में यह कमाल किया. जानिए कौन हैं जेरेमी लालरिनुंगा.
जेरेमी लालरिनुंगा मिजोरम से आते हैं और 19 साल के वेटलिफ्टर हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले भी उन्होंने कई मेडल जीते हैं.
जेरेमी लालरिनुंगा पहले भारतीय हैं जिन्होंने यूथ ओलिंपिक्स में गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने 2018 में यह कमाल किया था.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के गोल्ड मेडल की तस्वीर जब पहली बार सामने आई थी तब जेरेमी लालरिनुंगा ने इस फोटो को अपना फोन वॉलपेपर बना लिया था.
जेरेमी लालरिनुंगा के पिता बॉक्सर रहे हैं. उन्होंने सब जूनियर नेशनल लेवल पर दो गोल्ड मेडल जीते थे. बचपन में खेलते समय एक मेडल जेरेमी ने गंवा दिया था.
जेरेमी लालरिनुंगा ने 13 साल की उम्र में 2016 में 56 किलो भारवर्ग में सिल्वर जीतकर उन्होंने सबका ध्यान खींचा था. फिर 2017 वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी चांदी हासिल की.
जेरेमी लालरिनुंगा को चोटों की वजह से भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. साल 2021 के बाद तीन-चार चोट लगी. इनके चलते कॉमनवेल्थ गेम्स में खेलना भी मुश्किल था.
जेरेमी लालरिनुंगा ने 306 किलो वजन उठाकर नेशनल रिकॉर्ड बना रखा है. यह वजन उन्होंने 2019 में उठाया था. अब उनका लक्ष्य ओलिंपिक्स में मेडल जीतना है.