इंग्लैंड के बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन वेटलिफ्टिंग में लवप्रीत सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीता, जिससे भारत ने कुल 14वें पदक पर कब्ज़ा जमाया.
लवप्रीत ने 109 किलो भार वर्ग में कुल 355 किग्रा वजन उठाकर देश को मेडल जिताया.
109 किलो भार वर्ग में कैमरून के वेटलिफ्टर ने 361 किग्रा वजन से गोल्ड जबकि समोआ के वेटलिफ्टर ने 358 किग्रा से सिल्वर जीता.
लवप्रीत ने भारत को वेटलिफ्टिंग में कुल 9वां मेडल जिताया.
पंजाब के रहने वाले लवप्रीत 109 किलोग्राम वर्ग में वेटलिफ्टिंग करते हैं.
वेटलिफ्टिंग के अलावा लवप्रीत भारतीय नौसेना में कार्यरत हैं.
कब लवप्रीत ने बनाया नाम?