इंग्लैंड के बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन वेटलिफ्टिंग में लवप्रीत सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीता, जिससे भारत ने कुल 14वें पदक पर कब्ज़ा जमाया. 

भारत को मिला 14वां मेडल 

लवप्रीत ने 109 किलो भार वर्ग में कुल 355 किग्रा वजन उठाकर देश को मेडल जिताया. 

कितने किलोग्राम उठाया वजन?

109 किलो भार वर्ग में कैमरून के वेटलिफ्टर ने 361 किग्रा वजन से गोल्ड जबकि समोआ के वेटलिफ्टर ने 358 किग्रा से सिल्वर जीता. 

Fastest 150 wickets in One-Day International Match

किसने जीता गोल्ड?

लवप्रीत ने भारत को वेटलिफ्टिंग में कुल 9वां मेडल जिताया. 

वेटलिफ्टिंग में कितने पदक आए? 

पंजाब के रहने वाले लवप्रीत 109 किलोग्राम वर्ग में वेटलिफ्टिंग करते हैं. 

कहां के रहने वाले हैं लवप्रीत?

वेटलिफ्टिंग के अलावा लवप्रीत भारतीय नौसेना में कार्यरत हैं.

क्या करते हैं लवप्रीत?

कब लवप्रीत ने बनाया नाम?


संकेत के नाम हैं रिकॉर्ड

लवप्रीत ने साल 2017 में हुई एशियाई युवा और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत प्रतिनिधित्व किया था. इस दौरान उन्होंने भारत के लिए कई पदक भी जीते.

6 सितंबर 1997 को जन्में लवप्रीत सिंह ने अपने करियर में कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप जैसी बड़ी वेटलिफ्टिंग स्पर्धाओं में जीत हासिल की है.

कब जन्में लवप्रीत?

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ के अलावा लवप्रीत ने सितंबर 2021 में ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. 

कब जीता पिछला मेडल?

Follow us on: