आपस में टकराए कई सारे साइक्लिस्ट

पुरुषों के 15 किमी स्क्रैच रेस के दौरान एक साथ कई सारे साइक्लिस्ट भिड़ गए. 

ये हादसा कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के साइक्लिंग इवेंट के दौरान हुआ. इस दौरान कई सारे साइक्लिस्ट एक साथ भिड़े वहीं कई बैरियर के पार भी चले गए. 

कबा हुआ?

इस रेस में जिस साइक्लिस्ट को सबसे ज्यादा चोट लगी वो मैट वॉल्स थे. वॉल्स सीधे ट्रैक की दीवार से टकरा गए और फैंस के बीच जा गिरे.

किसे लगी चोट? 

इंग्लैंड की टीम ने वॉल्स को लेकर बयान दिया है और कहा है कि, मैट फिलहाल होश में हैं और बात कर रहे हैं. उन्हें अस्पताल में मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है.

टीम का बयान

इस क्रैश में साफ देखा जा सकता है कि कई सारे साइक्लिस्ट रेसिंग के दौरान एक साथ भिड़ गए. इस वीडियो को फ्रेडी किंग ने ट्विटर पर डाला है.

यहां देखें खतरनाक वीडियो

भारतीय साइक्लिस्ट विश्वजीत सिंह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. लेकिन इस रेस में वो भी थे. हालांकि वो बाल बाल बच गए.

भारतीय साइक्लिस्ट भी था शामिल

एक्सीडेट उस वक्त हुआ जब वॉल्स गिरे हुए राइडर्स के बीच से निकलने की कोशिश कर रहे थे. वॉल्स के अलावा मैट बॉस्टॉक को भी अस्पताल ले जाया गया.

कैसे हुआ हादसा?

कनाडा के एथलीट मथिया गिलमेट इसके जिम्मेदार थे. ऐसे में अंत में उन्हें रेस से बाहर कर दिया गया. हादसे के बाद मेडिक कोच भी ट्रैक पर पहुंच गए थे.

कौन था जिम्मेदार?

इस हादसे में कुल 8 राइडर्स आपस में भिड़े. ये रेस का फाइनल लैप था. जिसके बाद मॉर्निंग सेशन को कैंसिल कर दिया गया.

कितने साइक्लिस्ट हुए जख्मी?

Follow us on: