वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज पहले भारतीय बने.
Image courtesy: Twitter
नीरज ने जैवलिन थ्रो स्पर्धा में 88.13 मीटर दूर भाला फेंक कर सिल्वर हासिल किया
नीरज को फाइनल में ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 90.54 मीटर दूर भाला फेंक गोल्ड मेडल से दूर रखा.
एंडरसन ग्रेनाडा के एथलीट हैं और उन्होंने नीरज से 2016 में मिली हार का बदला लिया.
अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में नीरज ने गोल जीता था, इसी इवेंट में पीटर्स को कांस्य पदक मिला था.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में नीरज ने पीटर्स को ही हराकर गोल मेडल जीता था.
पीटर्स टोक्यो ओलिंपिक 2020 के फाइनल में नहीं जा सके थे और उनका अभियान समाप्त हो चुका था.
पीटर्स ने इस टूर्नामेंट से पहले इसी साल स्टॉकहोम और दोहा डायमंड लीग में नीरज को हराया था.
वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी पीटर्स ने नीरज को हराकर 2016 की कसर पूरी कर ली है.
जैवलिन थ्रोअर वर्ल्ड रैंकिंग की बात करें तो नीरज 1383 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर जबकि पहले नंबर पर 1413 अंकों के साथ पीटर्स काबिज हैं.