ओलिंपिक गोल्ड मेडल विजेता के रिकॉर्ड और बड़े कीर्तिमान

नीरज चोपड़ा सिर्फ नाम की काफी है

image-insta-@neeraj____chopra

साल 2016 पोलैंड में हुए वर्ल्ड U20 चैंपियनशिप्स में नीरज चोपड़ा ने पहली बार गोल्ड मेडल जीता. वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले नीरज पहले ट्रैक एंड फील्ड एथलीट हैं.

पहला गोल्ड मेडल

image-insta-@neeraj____chopra

नीरज चोपड़ा ने 86.48 मीटर भाला फेंक वर्ल्ड U20 चैंपियनशिप्स 2016 में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.

Fastest 150 wickets in One-Day International Match

जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड

image-insta-@neeraj____chopra

नीरज चोपड़ा ने साल 2016 साउथ एशियन गेम्स में न सिर्फ गोल्ड जीता बल्कि पहली बार राजिंदर सिंह के वर्ल्ड रिकॉर्ड 82.23 मीटर की बराबरी की.

नेशनल रिकॉर्ड

नीरज ने साल 2018 में जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में 88.06 मीटर भाला फेंक गोल्ड मेडल जीता था. नीरज ऐसा करने वाले पहले भारतीय एथलीट बने थे.

2018 एशियन गेम्स- गोल्ड

नीरज गोल्ड कोस्ट में गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने 86.47 मीटर भाला फेंका था.

2018 कॉमनवेल्थ गेम्स- गोल्ड

नीरज चोपड़ा पहला ऐसे भारतीय बने जिन्होंने ओलिंपिक में गोल्ड जीता. इस दौरान उन्होंने 87.58 मीटर भाला फेंका था.

2020 टोक्यो ओलिंपिक- गोल्ड

नीरज चोपड़ा पहला ऐसे भारतीय बने जिन्होंने ओलिंपिक में गोल्ड जीता. इस दौरान उन्होंने 87.58 मीटर भाला फेंका था.

2020 टोक्यो ओलिंपिक- गोल्ड

नीरज चोपड़ा को 2018 में अर्जुन पुरस्कार मिल चुका है. एशियन गेम्स में नेशनल रिकॉर्ड बनाने के लिए उन्हें ये पुरस्कार दिया गया था.

अर्जुन अवॉर्ड

उस समय भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने साल 2021 में नीरज को ये अवॉर्ड दिया था.

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड

साल 2020 गणतंत्र दिवस के मौके पर नीरज को ये अवॉर्ड मिल चुका है. नीरज हर बीतते दिन के साथ नई उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं.

पद्मविभूषण पुरस्कार

नीरज चोपड़ा ने 89.94 मीटर भाला फेंक डायमंड लीग में दूसरा पायदान हासिल किया. इस दौरान नीरज ने अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा.

डायमंड लीग में दूसरे नंबर पर, नया नेशनल रिकॉर्ड भी

image-insta-@neeraj____chopra

Follow us on: