अमेरिकन गोल्फर पेज स्पिरेनेक को दुनिया की सबसे सेक्सी महिला चुना गया है. मेक्सिम मैग्जीन की लिस्ट ने उन्हें नंबर 1 के रूप में चुना है.
पेज स्पिरेनेक पहली एथलीट हैं जो इस मुकाम पर पहुंची हैं. उन्होंने मेगन फॉक्स, काइली जेनर, एना डी आर्म्स जैसी हस्तियों को पीछे छोड़ा है.
पेज स्पिरेनेक ने इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने लिखा कि जब उनका फोन आया तो मुझे भरोसा ही नहीं हुआ.
पेज स्पिरेनेक के इंस्टाग्राम पर 33 लाख फॉलोअर हैं. साथ ही सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक करोड़ से ज्यादा लोग उनसे जुड़े हैं.
पेज स्पिरेनेक ने 2015 में पहली बार खिताब जीता था. उन्होंने कोलोराडो महिला गोल्फ चैंपियनशिप अपने नाम की थी.
कोलोराडो में जीत के बाद पेज स्पिरेनेक के फॉलोअर्स एक रात में ही 500 से एक लाख हो गए थे. इसके बाद वह सोशल मीडिया पर स्टार हो गईं.
पेज स्पिरेनेक एथलेटिक परिवार से आती हैं. उनके पिता कॉलेज में फुटबॉल खेला करते थे. वहीं उनकी मां बैले डांसर रही हैं. उनकी चाची टेनिस और बड़ी बहन ट्रेक एंड फील्ड खेलों से जुड़ी रही हैं.
बचपन में पेज स्पिरेनेक जिम्नास्टिक्स से जुड़ी हुई थी. लेकिन दो बार घुटने में फ्रेक्चर के चलते उन्हें यह खेल छोड़ना पड़ा. पेज स्पिरेनेक ने टेनिस में भी हाथ आजमाया. इसके बाद वह गोल्फर बनीं.