कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पाकिस्तान ने आखिरकार पहला गोल्ड मेडल जीत लिया है. पाकिस्तान के वेटलिफ्टर नूह दस्तगिर बट्ट ने ये कमाल किया.

पाकिस्तान का पहला गोल्ड

पाकिस्तान ने छठे दिन ये उपलब्धि हासिल की. इस इवेंट में भारत ने भी हिस्सा लिया था जहां उसे ब्रॉन्ज मेडल मिला. ये मैच 109 किलोग्राम कैटेगरी में खेला गया. 

वेटलिफ्टिंग में खुला खाता

पाकिस्तान के मोहम्मद नूह दस्तिगर बट ने गोल्ड पर कब्जा किया. बट ने कुल 405 किलो वजन उठाया और पाकिस्तान को गोल्ड मेडल दिलाया.

नूह का रिकॉर्ड

स्नैच राउंड में उन्होंने 173 किग्रा भार उठाया. इसके बाद दूसरे क्लीन एंड जर्क राउंड में बट ने बेस्ट 232 किग्रा भार उठाते हुए गोल्ड अपने नाम कर लिया. दूसरे राउंड में इस लिफ्टर ने 225 और 232 किग्रा भार उठाया.

बट की कोशिश

इस इवेंट में भारत के गुरदीप को भी मेडल मिला. गुरदीप ने कुल 390 किग्रा भार उठाया और बॉन्ज मेडल पर कब्जा किया. गुरदीप ने पहले स्नैच राउंड में बेस्ट 167 किग्रा भार उठाया.

भारत के गुरदीप को भी मेडल

क्लीन एंड जर्क में गुरदीप ने बेस्ट 223 किग्रा भार उठाया और बॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया.

क्लीन एंड जर्क में भी कमाल

गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही नूह पाकिस्तान में नेशनल हीरो बन गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.


नेशनल हीरो बने नूह

नूह ने अपना गोल्ड मेडल अपने पिता के नाम कर दिया. उन्होंने कहा कि, यह उनकी 12 साल की मेहनत है जिसकी वजह से मैं ये मुकाम हासिल कर पाया. 

पिता के नाम गोल्ड मेडल

नूह ने कहा कि, 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीता था जिसकी वजह से मेरे पिता मुझसे बहुत निराश हो गए थे. ऐसे में मुझे इस बार अच्छा करना ही था.

पिता हो गए थे निराश

Follow us on: