द ग्रेट खली पहले ऐसे प्रोफेशनल रेसलर हैं जिन्होंने 2006 में शुरुआत की और कामयाबी हासिल की
भारत के जिंदर महाल कनाडा से आते हैं. लेकिन वो पंजाब में पैदा हुए. उन्होंने 2011 में डेब्यू किया.
सौरव गुर्जर किक बॉक्सिंग में पूर्व गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं. उन्होंने 2018 में WWE का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया
पूर्व बेसबॉल खिलाड़ी और प्रोफेशनल रेसलर रिंकू सिंह राजपूत ने 2018 में WWE का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. वो रॉ के भीतर खेलते हैं.
कविता 2016 और 2018 साउथ एशियन गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी हैं. रेसलमेनिया में फीचर होने वाली वो पहली भारतीय रेसलर हैं.
गामा सिंह सबसे मशहूर है. उनके जैसा रेसलर आज तक पैदा नहीं हुआ. उन्होंने 1980-1986 में WWE के लिए साइन किया था.
शैंकी फिलहाल WWE में हैं जहां वो स्मैकडाउन के लिए खेलते हैं. उनका रिंग का नाम शैंकी है. वो सलमान खान की भारत मूवी में भी काम कर चुके हैं.