भारत के स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने सिंगल्स में कांस्य पदक जीतकर भारत को इन खेली में 15वां मेडल दिलाया.
सौरव घोषाल ने सिंगल्स में कांस्य पदक मैच में इंग्लैंड के जेम्स विलस्ट्रॉप को 3-0 (11-6, 11-1 और 11-4) से हराया.
सौरव घोषाल भारत के जाने माने स्क्वाश खिलाड़ी हैं और उन्होंने 35 साल की उम्र में पहली बार CWG सिंगल्स मेडल हासिल किया.
दरअसल, घोषाल टीम इंडिया के फिनिशर दिनेश कार्तिक की साली दिया पल्लीकल के पति हैं यानि डीके के साढ़ू हुए.
दिनेश कार्तिक की पत्नी दीपिका पल्लीकल हैं और उनकी बहन दिया पल्लीकल हैं. जिसके चलते ये रिश्ता निकलकर सामने आया है.
भारत के मिक्स्ड डबल्स स्क्वाश इवेंट में दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल काफी समय से एक साथ स्क्वाश खेलते आ रहे हैं और दोनों ने काफी नाम कमाया है.
घोषाल का जन्म 10 अगस्त 1986 को पश्चिम बंगाल, कोलकाता में हुआ था. उन्होंने पिता आर.एन घोषाल के मार्गदर्शन में ही पहली बार रैकेट उठाया था.
अगस्त 2006 में सौरव घोषाल को 'अर्जुन पुरस्कार' से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार पाने वाले वह देश के पहले स्क्वाश खिलाड़ी हैं.
साल 2022 में सौरव ने ग्लासगो में आयोजित वर्ल्ड डबल्स स्क्वाश चैम्पियनशिप में जीत हासिल की.