वीर महान के इश्क के चर्चे अब पूरी दुनिया में हो रहे हैं.

image- insta- @veermahaan

वीर महान 

भारत के ताकतवर पहलवान वीर महान इन दिनों WWE की दुनिया में छाए हुए हैं.

image- insta- @veermahaan

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार WWE एक नया एपिसोड तैयार कर रहा है, जिसमें वह इश्क फरमाते नजर आ सकते हैं.

इश्क करते नजर आएंगे वीर 

image- insta- @veermahaan

वीर का दिल एंकर साराह स्क्राइबर पर आया है, जिसमें वह साराह के पास जाते हैं और मुस्कुराने लगते हैं. इस पर मिज कहते हैं कि वीर को साराह पर क्रश है. 

वीर का एंकर पर आया दिल 

image- insta- @sarahschreiber

साराह का है मंगेतर 

एंकर साराह पहले से ही रिलेशनशिप में हैं. उनके मंगेतर का नाम चाड डनबर है.

image- insta- @sarahschreiber

तस्वीर हुई वायरल 

वीर और साराह की यही तस्वीर वायरल हो रही है, जिसके बाद से उनके इश्क के चर्चे जारी हैं.

अब ये दोनों दिख सकते हैं साथ 

वीर महान की तस्वीर वायरल होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अब इन दोनों के इश्क पर एपिसोड बन सकते हैं.

image- insta- @sarahschreiber

वीर महान से WWE को फायदा 

भारत से वीर महान इन दिनों WWE में इकलौते रेसलर हैं और उनके होने से भारतीय फैंस भी WWE से जुड़े हुए हैं और फैन फॉलोइंग में इजाफा भी हुआ है. 

image- insta- @veermahaan

Follow us on: