भारत ने लॉन बॉल्स में गोल्ड जीता है लेकिन यह कौनसा खेल है और कैसे खेला जाता है. आगे जानिए
लॉन बॉल्स में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड का दबदबा है. इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा 51 बार इसमें मेडल जीते हैं.
इस खेल में खिलाड़ी एक लाल रंग की बड़ी सी गेंद को लुढ़काता है. यह बॉल निशाना यानी जैक के करीब पहुंचने के लिए फेंकी जाती है.
लॉन बॉल सिंगल्स, पेयर्स, ट्रिपल्स और फॉर्स के फॉर्मेट में खेला जाता है. हर टीम को एक एंड (राउंड) में आठ बॉल फेंकनी होती है.
हर टीम 18 एंड तक बॉल फेंकती है. जो टीम 21 पॉइंट सबसे पहले हासिल करती है वह जीत जाती है. इसके अलावा 18 से 21 एंड के बीच जो ज्यादा पॉइंट लेता है वह भी जीतता है.
जो टीम जैक के सबसे पास बॉल फेंकती है उसे पॉइंट मिलती है. जिस टीम की बॉल सबसे पास होती है उसे 2 अंक मिलते हैं. साथ ही हर एक बॉल की जैक से दूरी पर एक अंक मिलता है.
भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास