एल्डॉस पॉल ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में ट्रिपल जंप में गोल्ड जीता. वे यह कमाल करने वाले पहले भारतीय पुरुष हैं. जानिए कौन हैं एल्डॉस पॉल?

ट्रिपल जंप का गोल्डन बॉय

एल्डॉस पॉल ने फाइनल में 17.03 मीटर की छलांग लगाई. यह उनका पर्सनल बेस्ट है. इस छलांग के जरिए उन्होंने गोल्ड जीता.

पर्सनल बेस्ट के साथ गोल्ड

एल्डॉस पॉल केरल के पहले एथलीट हैं जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स की व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है. 


केरल के पहले गोल्ड मेडलिस्ट

भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में ट्रिपल जंप में चार पदक जीते हैं लेकिन पहली बार दो एथलीट ने एक साथ पोडियम पर जगह बनाई है. एल्डॉस पॉल के अलावा अब्दुल्ला अबूबकर ने सिल्वर जीता.

दो भारतीयों को मेडल

एल्डॉस पॉल भारतीय नेवी में कार्यरत हैं और घरेलू टूर्नामेंट में सर्विसेज की तरफ से खेलते हैं. 

नेवी में हैं एल्डॉस

एल्डॉस पॉल बहुत देरी से एथलेटिक्स से जुड़े. जब वे कॉलेज में आए तब उन्होंने ट्रिपल जंप शुरू की.

कॉलेज में शुरू किया खेलना

एक बार एल्डॉस पॉल को स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप नहीं मिली थी. कहा गया था कि उनमें पॉटेंशियल यानी कुछ करने की संभावना नहीं है.

नहीं दी गई थी स्कॉलरशिप

एल्डॉस पॉल वर्ल्ड चैंपियनशिप में ट्रिपल जंप के फाइनल में पहुंचने वाले भारत के पहले एथलीट हैं.

रच चुके हैं इतिहास

एल्डॉस केरल के एर्नाकुलम के रहने वाले हैं. वे द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित कोच टीपी ऑसेफ के शिष्य रहे हैं.

केरल से आते हैं पॉल

Follow us on: