कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में जूडो में भारत को तीसरा मेडल मिल गया है और ये कारनामा तूलिका मान ने किया है.
23 साल की तूलिका को फाइनल में स्कॉटलैंड की सारा एडलिंग्टन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस तरह तूलिका स्वर्ण से चूक गईं और रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा.
तूलिका का पहला मुकाबला मॉरिशस की ट्रैसी डुरहोन के खिलाफ था. 78 किलोग्राम या उससे ज्यादा भारवर्ग में तूलिका ने शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें मात दी.
तूलिका का दूसरा मैच न्यूजीलैंड के सिडनी एंड्यूस के साथ था. इस मैच में कीवी खिलाड़ी ने उन्हें कड़ी टक्कर दी और वजा-आरी के जरिए एक अंक हासिल किया, लेकिन तूलिका इपॉन के जरिए एक अंक हासिल किया और मैच जीत लिया.
फाइनल में तूलिका का सामना स्कॉटलैंड की सारा एडलिंग्टन के साथ था. इस मैच में उन्होंने शुरुआत में वजा-आरी से बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन आखिर मिनट में सारा ने इपपोन लगाकर मैच जीत लिया.
23 साल की तूलिका मान शुरुआत से ही जूडो की सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में शामिल रही हैं. वो राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं.
उपलब्धियां