tulika mann

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में जूडो में भारत को तीसरा मेडल मिल गया है और ये कारनामा तूलिका मान ने किया है. 

sports tak

जूडो में तूलिका का तहलका

tulika mann

23 साल की तूलिका को फाइनल में स्कॉटलैंड की सारा एडलिंग्टन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस तरह तूलिका स्वर्ण से चूक गईं और रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा.

sports tak

जीता सिल्वर मेडल

tulika mann

तूलिका का पहला मुकाबला मॉरिशस की ट्रैसी डुरहोन के खिलाफ था. 78 किलोग्राम या उससे ज्यादा भारवर्ग में तूलिका ने शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें मात दी.  

sports tak

Fastest 150 wickets in One-Day International Match

पहला मैच

tulika mann

तूलिका का दूसरा मैच न्यूजीलैंड के सिडनी एंड्यूस के साथ था. इस मैच में कीवी खिलाड़ी ने उन्हें कड़ी टक्कर दी और वजा-आरी के जरिए एक अंक हासिल किया, लेकिन तूलिका इपॉन के जरिए एक अंक हासिल किया और मैच जीत लिया.

दूसरा मैच

 फाइनल में तूलिका का सामना स्कॉटलैंड की सारा एडलिंग्टन के साथ था. इस मैच में उन्होंने शुरुआत में वजा-आरी से बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन आखिर मिनट में सारा ने इपपोन लगाकर मैच जीत लिया.

तीसरा मैच

23 साल की तूलिका मान शुरुआत से ही जूडो की सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में शामिल रही हैं. वो राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं. 

जीते हैं कई पदक

उपलब्धियां


संकेत के नाम हैं रिकॉर्ड

जूनियर लेवल पर वो रजत पदक जीत चुकी हैं. उन्होंने ताइपे में एशियन ओपन में कांस्य पदक अपने नाम किया था. इससे पहले 2018 में उन्होंने जयपुर में कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप जीती थी. 

तूलिका मान का जन्म 9 सितंबर 1998 को दिल्ली में हुआ था. तूलिका की परवरिश उनकी मां ने की है. उनकी मां अमृता सिंह दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं. 

मां हैं इस्पेक्टर

बचपन में उनके पिता सतबीर मान की हत्या कर दी गई थी. बिजनेस में रंजिश के चलते सतबीर मान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पिता के जाने के बाद तूलिका के मां ने तूलिका का पालन पोषण किया. 

मां ने दिया साथ

Follow us on: