भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का पहला मेडल मिल गया है. वेटलिफ्टिंग में संकेत सारगर ने खाता खोला. जानिए कौन हैं संकेत?
संकेत सारगर ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 55 किलो कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता. उन्होंने कुल 245 किलो वजन उठाया.
संकेत केवल एक किलो के अंतर से गोल्ड से रह गए. क्लीन एंड जर्क में 140 किलो वजन उठाने के दौरान वे चोटिल हो गए. इससे सोना दूर रह गया.
संकेत सारगर महाराष्ट्र के सांगली के रहने वाले हैं. वे तीन बार के नेशनल चैंपियन हैं. वे काफी सामान्य परिवार से आते हैं.
उनके पिता पान की दुकान चलाते हैं. संकेत भी यहां हाथ बटाते हैं. उन्होंने 13 साल की उम्र में तैयारी शुरू कर दी थी.
संकेत 21 साल के हैं और भारत के सबसे युवा खिलाड़ियों में से हैं. वे कोल्हापुर की शिवाजी यूनिवर्सिटी में इतिहास की पढ़ाई करते हैं.
संकेत के नाम है रिकॉर्ड