CWG 2022

भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का पहला मेडल मिल गया है. वेटलिफ्टिंग में संकेत सारगर ने खाता खोला. जानिए कौन हैं संकेत?

sports tak

संकेत सारगर ने जीता सिल्वर

commonwealth games 2022

संकेत सारगर ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 55 किलो कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता. उन्होंने कुल 245 किलो वजन उठाया. 

sports tak

संकेत ने किसमें जीता मेडल

australia cwg 2022

संकेत केवल एक किलो के अंतर से गोल्ड से रह गए. क्लीन एंड जर्क में 140 किलो वजन उठाने के दौरान वे चोटिल हो गए. इससे सोना दूर रह गया.

sports tak

Fastest 150 wickets in One-Day International Match

गोल्ड से चूके संकेत

the big bull

संकेत सारगर महाराष्ट्र के सांगली के रहने वाले हैं. वे तीन बार के नेशनल चैंपियन हैं. वे काफी सामान्य परिवार से आते हैं.

कहां से आते हैं संकेत

उनके पिता पान की दुकान चलाते हैं. संकेत भी यहां हाथ बटाते हैं. उन्होंने 13 साल की उम्र में तैयारी शुरू कर दी थी. 

पान की दुकान चलाते हैं संकेत

संकेत 21 साल के हैं और भारत के सबसे युवा खिलाड़ियों में से हैं. वे कोल्हापुर की शिवाजी यूनिवर्सिटी में इतिहास की पढ़ाई करते हैं.

21 साल के हैं संकेत

संकेत के नाम है रिकॉर्ड


संकेत के नाम हैं रिकॉर्ड

संकेत सारगर ने साल 2021 में सिंगापुर वेटलिफ्टिंग मीट में 256 किलो वजन उठाकर कॉमनवेल्थ और नेशनल रिकॉर्ड बनाया था. 

संकेत सारगर की नजरें अब पेरिस ओलिंपिक पर है जहां वे 61 किलो कैटेगरी में हिस्सा लेंगे. 

संकेत की नजरें ओलिंपिक पर

Follow us on: