रे मिस्टिरियो को 619 का मास्टर कहा जाता है. ये रेसलर साल 2002 के बाद अपने छोटे कद और सुपरफास्ट मूव्स के लिए मशहूर हुआ.

619

रे मिस्टिरियो ने खुदको WCW रेसलर के तौर पर स्थापित किया. मिस्टिरियो ने इसके बाद अपना डेब्यू मैच जीता और फिर इस रेसलर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

WCW से हुई शुरुआत

रे मिस्टिरियो ने साल 2002 में WWE डेब्यू किया. इस दौरान उनका मुकाबला चावो गेरेरो के साथ स्कैमडाउन में हुआ. 

Fastest 150 wickets in One-Day International Match

WWE में डेब्यू

रे मिस्टिरियो WWE ग्रैंड स्लैम चैंपियन रह चुके हैं. उन्होंने WWE चैंपियनशिप भी जीता है. वहीं वो दो बार वर्ल्ड हेविवेट चैंपियन भी रह चुके हैं.

मिस्टिरियो की उपलब्धियां

रे 2005 में अपने बेहद खास दोस्त एडी गेरेरो के साथ टैग टीम चैंपियन थे. एडी रे के सबेस अच्छे दोस्त थे.  हालांकि बाद में एडी की मौत हो गई जिसके बाद रे काफी ज्यादा टूट गए.

टैग टीम चैंपियन

रे मिस्टिरियो और बटिस्टा की दोस्त काफी अच्छी हो गई. दोनों टैग टीम चैंपियन भी थे. लेकिन अंडरटेकर के साथ हुए मैच में रे के बीच में आने से बटिस्टा ने दोस्ती खराब कर दी. फिर 2010 में दोनों के बीच लड़ाई हुई जिसमें रे को जीत मिली.

जब बटिस्टा से भिड़े

रे मिस्टिरियो ने साल 2006 में उस वक्त कमाल किया जब उन्होंने रॉयल रंबल जीता. रे इस मैच में दूसरे एंट्री के रूप में आए थे और अंत तक टिके रहे.

2006 में किया कमाल

इसके बाद रे ने रॉयल रंबल और फिर 2006 में रेसलमेनिया जीता. इसके बाद वर्ल्ड हेविवेट चैंपियन बने. उन्होंने अपने मुकाबलों में रैंडी ऑर्टन और कर्ट एंगल जैसे दिग्गज रेसलर्स को मात दी.

लगातार जीते खिताब

रे मिस्टिरियो अभी भी अपने बेटे के साथ रिंग में हैं. वो डोमिनिक के साथ मिलकर स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल अपने नाम कर चुके हैं. बाप बेटे की जोड़ी ऐसा करने वाली पहली जोड़ी है.

बेटे के साथ करियर जारी

Follow us on: