येलेना इसिनबायेवा रूस की स्टार एथलीट रही हैं. उन्होंने पोल वॉल्ट के खेल में लंबे समय तक राज किया और 20 रिकॉर्ड बनाए.
येलेना इसिनबायेवा ने 2004 और 2008 में ओलिंपिक गोल्ड मेडल जीता. साथ ही तीन बार वह वर्ल्ड चैंपियन रहीं.
पोल वॉल्ट में अभी भी वर्ल्ड रिकॉर्ड येलेना इसिनबायेवा के ही नाम है. उन्हें सर्वकालिक महानतम पॉल वॉल्टर माना जाता है.
येलेना इसिनबायेवा 2016 रियो ओलिंपिक में भी मेडल की दावेदार थीं लेकिन रूस में सरकारी मदद से डोपिंग के आरोपों के चलते वह बैन हो गईं. इससे हिस्सा नहीं ले पाईं.
येलेना इसिनबायेवा ने 9 बार बड़े खिताब जीते. इनमें ओलिंपिक, वर्ल्ड आउटडोर, वर्ल्ड इंडोर, यूरोपियन आउटडोर और इंडोर टूर्नामेंट शामिल हैं. साथ ही 2007 और 2009 गोल्डन लीग भी जीती.
येलेना इसिनबायेवा ने करियर में 28 बार पॉल वॉल्ट रिकॉर्ड तोड़ा. वह पहली महिला एथलीट हैं जिन्होंने पांच मीटर की बाधा पार की थी. इस स्पर्धा में 5.06 मीटर के साथ रिकॉर्ड उनके ही नाम है.
येलेना इसिनबायेवा को 2004, 2005 और 2008 में फीमेल एथलीट ऑफ दी ईयर चुना गया. वहीं 2007 और 2009 में लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्सवूमन चुनी गईं.
येलेना इसिनबायेवा उन चुनिंदा नौ एथलीट्स में से जिन्होंने यूथ, जूनियर और सीनियर लेवल पर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती हैं. इस लिस्ट में उसेन बोल्ट जैसे नाम हैं.
येलेना के पिता प्लंबर थे और मां दुकान पर काम किया करती थी. बचपन काफी तकलीफों से गुजरा और पैसों की कमी रहती थी.
येलेना इसिनबायेवा बाद में रूसी सेना का हिस्सा रहीं. उन्हें कैप्टन की रैंक मिली है.