लिएंडर पेस और महेश भूपति के बीच पांच बड़े विवाद

विवाद एक 
2006 में लिएंडर पेस और महेश भूपति ने एशियन गेम्‍स में डबल्स खिताब जीतने के बाद अलग होने का ऐलान कर दिया था. 

विवाद दो
भूपति-पेस ने मिलकर तीन ग्रैंडस्लैम जीते इसके बावजूद पेस उन्हें जोड़ीदार नहीं बनाना चाहते थे. पेस का कहना था कि उनका प्रदर्शन इतना ठीक नहीं है.

विवाद तीन 
 2008 ओलिंपिक को लेकर पेस ने पहले कहा था कि वो उनके साथ ओलिंपिक खेलेंगे, मगर कुछ मिनट बाद ही कह दिया भूपति का करियर छह महीने में खत्‍म हो जाएगा.

ओलिंपिक से पहले दोनों ने लंबे समय से एक साथ अभ्‍यास नहीं किया था फिर विवाद गर्माया 

हालांकि 2008 ओलिंपिक में ये जोड़ी साथ में आई और रोजर फेडरर व स्‍टान वावरिंका की जोड़ी को मात देते हुए क्‍वार्टर फाइनल तक पहुंची. 

विवाद चार 
2008 से 2011 तक दोनों साथ में रहे और ऑस्‍ट्रेलियन ओपन रनर अप रहने के बाद पूरी तरह अलग हो गए.

विवाद पांच
साल 2017 में महेश भूपति ने लिएंडर पेस के साथ हुई वॉट्स ऐप चैट को सार्वजनिक कर दिया था. जिससे बड़ा विवाद खड़ा हुआ था.

इस घटना से आहात होकर 27 सालों में पहली बार ऐसा हुआ था कि पेस डेविस कप नहीं खेले.

विवाद एक 
2006 में लिएंडर पेस और महेश भूपति ने एशियन गेम्‍स में डबल्स खिताब जीतने के बाद अलग होने का ऐलान कर दिया था. 

विवाद एक 
2006 में लिएंडर पेस और महेश भूपति ने एशियन गेम्‍स में डबल्स खिताब जीतने के बाद अलग होने का ऐलान कर दिया था.