ढाई दशक से टेनिस कोर्ट पर कई कीर्तिमान स्थापित करने वाली सेरेना विलियम्स का सफर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में तीसरे दौर में हार के साथ थम गया.
सेरेना ने अपने करियर के दौरान 23 ग्रैंडस्लैम जीते और वर्ल्ड रिकॉर्ड से एक कदम पीछे रह गई. ऐसे में सेरेना का टेनिस को अलविदा कहने पर उन्हें कई दिग्गजों ने सलामी दी है.
टाइगर वुड्स ने ट्वीट किया कि कोर्ट के भीतर और बाहर तुम महानतम हो. अपने सपने पूरे करने की हम सभी को प्रेरणा देने के लिए धन्यवाद छोटी बहन.
सेरेना को हराने वाली अजला ने कहा कि उन्होंने साबित किया कि कोई सपना छोटा नहीं होता. आप कहीं से भी आए हों या कोई भी हालात रहे हों. अगर खुद पर भरोसा है तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है.
बास्केटबॉल के हॉल आफ फेम मैजिक जॉनसन ने कहा कि हमने सर्वकालिक महानतम खिलाड़ी सेरेना को आखिरी बार देखा. टेनिस के लिए, हर लड़की और अश्वेत लड़कियों के लिए वो बहुत बड़ी प्रेरणा है.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ने लिखा कि शानदार करियर पर बधाई. हम कितने खुशकिस्मत हैं कि कॉम्पटन की एक छोटी सी लड़की को महानतम खिलाड़ी बनते देखा. तुम पर गर्व है.
ओलिंपिक चैंपियन तैराक माइकल फेल्प्स ने लिखा कि सेरेना ने ना सिर्फ टेनिस का परिदृश्य बदला बल्कि अगली पीढी के सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाई. वह कभी हार नहीं मानती है.
जापान की स्टार टेनिस खिलाड़ी ओसाका ने कहा कि मुझे लगता है कि उसने जो किया है उसका ही मैं एक हूं. मैं सेरेना के बिना यहां नहीं होती.
ब्रिटेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी एंडी मर्रे ने कहा कि यदि महिला पक्ष में वह सर्वश्रेष्ठ नहीं तो अब तक खेली गई सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ियों में से एक के रूप में वह उतरेंगी.