कौन हैं नाओमी ओसाका को हराकर बड़ा खिताब जीतने वाल 18 साल की टेनिस खिलाड़ी?

August 08, 2025

Credit: Getty

कनाडा की 18 साल की विक्टोरिया एमबोको ने नाओमी ओसाका को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया.

विक्टोरिया एमबोको का उलटफेर

Credit: Getty

एमबोको ने पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ओसाका को हराकर नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता.

नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीता

Credit: Getty

एमबोको ने फाइनल में चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन ओसाका को 2-6, 6-4, 6-1 से हराया.

तीन सेट में जीत

Credit: Getty

युवा टेनिस खिलाड़ी एमबोका का यह पहला डब्ल्यूटीए टूर खिताब है.

पहला डब्ल्यूटीए टूर खिताब

Credit: Getty

इस जीत से वह विश्व रैंकिंग में 85वें से 25वें स्थान पर पहुंच जाएंगी.

रैंकिंग में उछाल

Credit: Getty

विक्टोरिया एमबोको ओपन युग में यह खिताब जीतने वाली कनाडा की तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं.

कनाडा की तीसरी खिलाड़ी

Credit: Getty

एमबोको से पहले 1969 में फेय अर्बन और 2019 में बियांका एंड्रीस्कू ने यह उपलब्धि हासिल की थी.

खास क्‍लब में एंट्री

Credit: Getty

वह 2011 में सिनसिनाटी में मारिया शारापोवा और 2019 में इंडियन वेल्स में एंड्रीस्कू के बाद से डब्ल्यूटीए 1000 खिताब जीतने वाली तीसरी वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी हैं.

तीसरी वाइल्ड कार्ड

Credit: Getty