इंग्लैंड में जारी रॉयल लंदन वनडे कप में बेन ग्रीन ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को चौंका डाला और 157 रनों की तूफानी पारी खेल डाली.
इंग्लैंड में समरसेट और डरहम के बीच मैच खेला गया. जिसमें बेन ग्रीन ने नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए 12 छक्के बरसा डाले.
डरहम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 342 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. कप्तान स्कॉट बॉर्थविक ने 88 और ग्राहम क्लार्क ने 86 रनों की पारी खेली.
समरसेट की बात करें तो एक समय 195 रनों पर 8 विकेट गंवा दिए थे. जिससे लगने लगा था कि डरहम बड़ी जीत हासिल करेगी.
इसके बाद नंबर 7 पर उतरे कप्तान बेन ग्रीन ने सबकुछ बदल दिया. ग्रीन ने ताबड़तोड़ पॉवर हिटिंग करते हुए अपना पहला लिस्ट ए शतक ठोका.
आखिरी 13 ओवर में समरसेट को 146 रन बनाने थे और उसके हाथ में सिर्फ दो विकेट ही बचे थे. तभी ग्रीन ने अगली 46 गेंदों में 122 रन ठोक समरसेट को लगभग जीत तक पहुंचा दिया.
जब समरसेट को इस रोमांचक रन चेस में सिर्फ 10 रन चाहिए थे उस वक्त ग्रीन आउट हो गए और वह 84 गेंदों में 12 छक्के और 10 चौके से पूरी महफ़िल अपने नाम कर गए.
जब टीम को 10 रन चाहिए थे तभी वह आउट हो गए और इसके बाद समेसेट का 10वां विकेट भी जल्दी गिरा. जिसके चलते उसे रोमांचक रन चेस में 9 रन से हार का सामना करना पड़ा.
हालांकि उनकी टीम समरसेट जरूर हार गई, मगर ग्रीन की ताबड़तोड़ पारी की हर तरफ चर्चा हो रही है और उनकी बल्लेबाजी को सभी सलामी भी दे रहे हैं.