इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक बड़ा करिश्मा हुआ 

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा तीसरी बार हुआ जब दिन के अंत के खेल में दो बल्लेबाज 90 प्लस स्कोर बनाकर पवेलियन लौटे 

न्यूजीलैंड के लिए टॉम ब्लंडेल (91* रन) और डेरिल मिशेल (97* रन) नाबाद रह कर पवेलियन आए 

ब्लंडेल और मिशेल दोनों को शतक के लिए रात भर तीसरे दिन का इंतजार करना पड़ा 

हालांकि मिशेल ने 108 रन बनाए मगर ब्लंडेल तीसरे दिन 96 पर ही आउट हो गए 

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दो बार पहले भी ऐसा हो चुका है 

डेनिस एमिस (92*), ज्योफ्री बॉयकॉट (91*) - इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज, 1974,तीसरा दिन 

जावेद मियांदाद (96* रन ), मुदस्सर नजर (92* रन)- भारत vs पाकिस्तान, पहला दिन