सचिन तेंदुलकर को इस खेल का सबसे बड़ा बल्लेबाज कहा जाता है. इस बल्लेबाज ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.
सचिन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. इस बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 100 शतक लगाए हैं.
लेकिन सचिन ने अपना पहला शतक आज से 32 साल पहने यानी की साल 1990 में 14 अगस्त को इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर लगाया था. सचिन उस दौरान सिर्फ 17 साल और 112 दिन के थे.
तेंदुलकर ने इस दौरान अपना पहला इंटरनेशनल शतक पूरा किया था. इस तरह वो टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने थे.
मास्टर ब्लास्टर को ये कारनामा करने में 8 टेस्ट मैच लगे. तेंदुलकर ने 189 गेंदों पर कुल 119 रन बनाए थे.
ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी की. टीम ने 519 रन बनाए जिसके जवाब में पूरी भारतीय टीम 432 रन पर आउट हो गई. इस तरह अंग्रेजों को 87 रन की लीड हासिल हुई.
इंग्लैंड ने 320 पर 4 विकेट गंवाकर अपनी पारी घोषित कर दी और भारत के सामने 408 रन का लक्ष्य दिया. अंत में सचिन की पारी से ये मैच ड्रॉ हो गया.
मुंबई के इस स्टार बल्लेबाज ने अपने करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए. उन्होंने 15 नवंबर 1989 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था.
टेस्ट में तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा रन हैं. इस बल्लेबाज ने 15921 रन बनाए हैं. इसमें 51 शतक हैं. वहीं वनडे में भी तेंदुलकर सबसे ऊपर हैं.
तेंदुलकर ने वनडे में 18,426 रन बनाए हैं. सचिन ने यहां 49 शतक बनाए हैं. तेंदुलकर भारत के लिए 6 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. वहीं 2011 वर्ल्ड कप टीम का भी सचिन हिस्सा रह चुके हैं.