न्यूजीलैंड के दिग्गज ओपनर मार्टिन गप्टिल ने हाल ही में क्रिकेट इतिहास में एक बड़े रिकॉर्ड पर अपना दर्ज करवा लिया.
न्यूजीलैंड का ये बल्लेबाज अब 100 पारियों में ओपन करने वाला दुनिया का पहला टी20 बल्लेबाज बन गया है.
अपने 100वें मैच में ओपनर के तौर पर इस बल्लेबाज ने कुछ खास कमाल नहीं किया और सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गया. उन्हें शिमरोन हेटमायर ने धांसू कैच लेकर पवेलियन भेजा.
न्यूजीलैंड की टीम के साथ धमाल मचाने के साथ गप्टिल के नाम वैसे भी कई बड़े रिकॉर्ड हैं
102 मैचों में न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने 101 पारियों में अपनी टीम के लिए ओपन किया है. ये किसी भी बल्लेबाज के जरिए सबसे ज्यादा है.
ओपनर के तौर पर गप्टिल ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 3155 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वोच्च सोकर 105 का रहा है.
ओपनर के तौर पर न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने अपनी टीम के लिए सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. गप्टिल के नाम दो शतक और 20 अर्धशतक है.
मार्टिन गप्टिल ने 160 छक्के जड़े हैं. ये किसी ओपनर के जरिए टी20 में सबसे ज्यादा छक्के हैं. रोहित शर्मा के नाम 142 छक्के हैं और वो दूसरे पायदान पर हैं.
मार्टिन गप्टिल के नाम सबसे ज्यादा 30+ स्कोर है. ये एक और बड़ा कारनामा है इस 35 साल के बल्लेबाज के लिए.