चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2022 से बाहर हो चुकी है. अगले सीजन में टीम के नए कप्तान की चर्चाएं जोरों पर हैं.
आईपीएल 2022 में रवींद्र जडेजा कप्तान बने थे. लेकिन वे बीच में ही हट गए. फिर धोनी दोबारा कप्तान बने.
अभी कप्तानी एमएस धोनी के पास है. वे खुद भी IPL 2023 में कप्तान बने रह सकते हैं.
ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ कप्तान बन सकते हैं. वे काफी समय से टीम के साथ हैं.
दीपक चाहर भी कप्तान बनने के दावेदार हैं. वे 2018 से टीम के साथ हैं. उन्हें 14 करोड़ में CSK ने 2022 ऑक्शन में लिया था.
रवींद्र जडेजा को फिर से टीम का नेतृत्व मिल सकता है. वे अभी टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. साथ ही उनके पास काफी अनुभव है.
चेन्नई के पास कप्तानी में एक विकल्प डेवन कॉन्वे का भी है. न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने बढ़िया खेल दिखाया है.