भारत ने बांग्लादेश के रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हरा दिया.

November 2, 2022

By Sports Tak Web


बारिश से प्रभावित इस मैच को अंत में DLS निमय के तहत 16 ओवर का कर दिया गया था. ऐसे में बांग्लादेश की टीम 6/145 रन ही बना पाई.



बांग्लादेश ने पहले 7 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 66 रन बनाए थे लेकिन DLS के बाद 9 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर टीम सिर्फ 79 रन ही बना पाई.


भारत ने बांग्लादेश के सामने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए थे लेकिन बांग्लादेश की टीम यहां 145 रन ही बना पाई.

ऐसे में चलिए 5 कारणों में जानते हैं कि भारत ने बांग्लादेश को कैसे हराया.


1. विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप का तीसरा अर्धशतक ठोका. विराट ने 44 गेंद पर 64 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाया.


2. सूर्युकमार यादव ने एक बार फिर तेज पारी खेली और अपना अहम योगदान दिया. सूर्य ने 16 गेंदों पर 30 रन ठोके डाले जिसमें उन्होंने चार चौके जड़े.


3.बारिश का रुकना टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हुआ क्योंकि लिटन दास 2 गेंद बाद ही आउट हो गए. हालांकि लिटन को केएल राहुल ने रनआउट किया.


4. अर्शदीप सिंह ने 12वें ओवर में दो विकेट लेकर पूरा मैच ही पलट दिया. उन्होंने शाकिब अल हसन और अफीफ हुसैन को आउट किया. 


5. हार्दिक पंड्या ने भी 13वें ओवर में पूरा मैच पलट दिया. हार्दिक ने पहले यासिर अली और फिर बाद में मोसाद्देक हुसैन को आउट किया.

Click Here