इंग्लैंड में रॉयल लंदन वनडे कप जारी है. इस तरह से इंग्लैंड के लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा जमाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट सामने आई है.
2002 में एलिस्टेयर ब्राउन ने ग्लैमॉर्गन के खिलाफ 268 रनों की पारी खेली. जो कि लिस्ट ए क्रिकेट में खेली गई अब तक की सबसे बड़ी पारी है.
इंग्लैंड लायंस की ओर से खेलते हुए बेन डकेट ने 2016 में श्रीलंका ए के खिलाफ 220 रन बनाए थे. वह इस लिस्ट में शामिल होने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं.
केंट के ओली रॉबिन्सन ने इस महीने की शुरुआत में चल रहे रॉयल लंदन कप में वॉर्सेस्टरशर के खिलाफ नाबाद 206 रन बनाए थे.
वार्विकशर के एल्विन कालीचरण इंग्लैंड की धरती पर लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. कालीचरण ने ऑक्सफोर्डशायर के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की.
एलिस्टेयर ऑर ने 19 अगस्त को समरसेट के खिलाफ 206 रन बनाकर ससेक्स को समरसेट के खिलाफ 397/5 का विशाल स्कोर बनाने में मदद की. उनकी पारी में 18 चौके और 11 छक्के शामिल थे।